scorecardresearch
 
Advertisement

NDA के सामने बनेगा तीसरा मोर्चा! Sharad Pawar ने बुलाई विपक्षी पार्टियों की बैठक

NDA के सामने बनेगा तीसरा मोर्चा! Sharad Pawar ने बुलाई विपक्षी पार्टियों की बैठक

एनडीए के सामने विकल्प बनाने के लिए एक बड़ा दांव चला जा रहा है. मंगलवार को शरद पवार के दिल्ली वाले घर में एक दर्जन से ज्यादा विपक्षी दलों की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इस बैछक में कुछ जानी मानीं हस्तियां भी हिस्सा लेंगी. कोशिश ये है कि एनडीए के मुकाबले गैर-कांग्रेसी विपक्षी दल बनाने की कोशिश की जाए. खबर ये है कि इस बैठक में 12 से ज्यादा दलों के नेता हिस्सा लेंगे , जिसमें फारूक अबदुल्ला, जयंत सिन्हा और यशवंत सिन्हा सहित कई बुद्धजीवी और पत्रकार भी शामिल होंगे. देखें वीडियो.

NCP chief Sharad Pawar invited opposition leaders and other prominent personalities for a meeting for discussion to create a non-Congress opposition party against the NDA. According to the information, about 12 parties will be present in this meeting including leaders like Farooq Abdullah, Jayant Sinha, and Yashwant Sinha. Watch video.

Advertisement
Advertisement