scorecardresearch
 
Advertisement

'यह धनाढ्य किसानों का आंदोलन', देखें और क्या बोले संगीत रागी

'यह धनाढ्य किसानों का आंदोलन', देखें और क्या बोले संगीत रागी

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने ये आरोप लगाया है कि आरएसएस का किसान संगठन भी कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है. इस बारे में राजनीतिक विशेषज्ञ संगीत रागी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये पूरे देश के किसानों का आंदोलन नहीं है बल्कि हरित क्रांति से उपजे धनाढ्य किसानों का आंदोलन है. देखें और क्या कहा संगीत रागी ने.

Aam Aadmi Party leader Raghav Chaddha accused that the farmer organization of RSS is also against the new farm bills. In answer to this, political expert Sangeet Ragi said that this is not the movement of the farmers of the whole country, but the movement of the rich farmers born of Green Revolution.

Advertisement
Advertisement