पाकिस्तान तालिबान का गुरू है और वो अब तालिबान से गुरुदक्षिणा चाहता है. पाकिस्तान चाहता है कि तालिबान कश्मीर में उसकी मदद करे. लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से चौकस है. हालांकि सरहद के कुछ इलाके में घुसपैठ की कोशिशों की बढ़ी हुई गतिविधियां नजर आईं. भारत के लिए चिंता की बात ये भी है कि अफगानिस्तान में सरकार बनने के बाद हक्कानी नेटवर्क के 10000 आतंकी बेरोजगार हो गए हैं, इनके पास अब कोई भी मिशन नहीं है. अब ISI के इशारे पर तालिबान इन्हें मिशन कश्मीर में लगा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
After Taliban formed government in Afghanistan, around 10000 terrorists of Haqqani network are unemployed. This has increased tension for India. Know how unemployment of Haqqani terrorists have increased tension for India.