जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद सरकार ने ड्रोन को एक नई चुनौती के तौर पर लिया है. उसने इससे निपटने की तैयारी भी कर ली है. दरअसल, बड़े आतंकी संगठनों और कुछ देशों ने ड्रोन का इस्तेमाल पहले ही हथियार के तौर पर किया है. लेकिन भारत का सामना पहली बार इस उड़ते आतंक से हुआ है. यही नहीं उसके बाद से लगातार जम्मू के आसमान में सुरक्षा बलों के कैंप पर ड्रोन उड़ते नजर आ रहे हैं. सवाल ये उठ रहा है कि क्य़ा भारत के सैन्य ठिकाने दुश्मनों के निशाने पर हैं. देखें वीडियो.
After the attack on Jammu Airbase, the government has taken up drones as a new challenge. He has also made preparations to deal with it. Actually, big terrorist organizations and some countries have already used drones as a weapon. But India has faced this flying terror for the first time. Watch video.