मुरादनगर हादसे में 25 लोगों की मौत के बाद आज परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा है. हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे. नाराज भीड़ ने गाजियाबाद मेरठ हाईवे जाम कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन जवाबदेह अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार जरूर किया है, लेकिन लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन लोगों का सिस्टम से सवाल है कि एक्शन के लिए इस जानलेवा हादसे का इंतजार क्यों किया गया. जिस निर्माण में धांधली हुई, उसकी जांच पड़ताल और ऑडिट का काम पहले क्यों नहीं हुआ? देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.