Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में आज गुंबद से लेकर पश्चिमी दीवार की वीडियोग्राफी हुई है. सर्वे को लेकर दबी जुबान में दावे शुरू हो गए है. हिंदू पक्ष ने फिर दावा किया है उनके दावे और मजबूत हुआ है. सर्वे की रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट में दाखिल होगी. बता दें कि सर्वे का 80 फीसदी काम पुरा हो चुका है. दूसरे दिन सर्वे का काम 12 बजे पूरा होना था लेकिन सर्वे निर्धारित समय से अधिक वक्त तक चला. देखें वीडियो.
Gyanvapi Masjid: According to lawyers Harishankar Jain and Vishnu Jain, today, the survey will be conducted in those areas of the mosque which, according to them, used to be a part of the temple. Watch this video to know how survey completed amid tight security on second day.