scorecardresearch
 
Advertisement

टिकैत के आंंसुओं ने दी आंदोलन को धार, बॉर्डर पर फिर पहुंचे किसान

टिकैत के आंंसुओं ने दी आंदोलन को धार, बॉर्डर पर फिर पहुंचे किसान

अंत की ओर बढ़ता नजर आ रहा आंदोलन फिर से ख़ड़ा होता नजर आ रहा है. अटकलें थी कि शुक्रवार की सुबह सिंघु बॉर्डर से लेकर गाजीपुर बॉर्डर से किसान हटा दिए जाएंगे. प्रशासन की कोशिश भी यही थी लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया. दरअसल, गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन ने एक्शन की करीब करीब पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन जैसे ही राकेश टिकैत भावुक हुए. सारा माहौल ही बदल गया. टिकैट की आंखों से छलके आंसुओं का पश्चिम यूपी के गांव गांव तक असर हुआ. जिसके बाद तमाम गांवों से किसानों ने दिल्ली का रुख कर लिया .रही सही कसर सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन पर हुए हमलों ने भी पूरी कर दी.

There was speculation that farmers would be removed from the Singhu border to Ghazipur border on Friday morning. The administration tried the same but suddenly everything changed. Actually, on the Ghazipur border, the administration had made full preparations for action. But as Rakesh Tikait became emotional. The whole atmosphere of protest has changed. Tikat's tears had an impact even in the villages of western UP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement