उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने पर जो बयान दिया, उसपर उनका लगातार विरोध हो रहा है. बता दें कि बीते दिन तीरथ सिंह रावत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने फ्लाइट से आने का एक वाकया सुनाया था. तब उन्होंने कहा था कि एक महिला उन्हें फ्लाइट में मिली, जिसने फटी हुई जींस पहनी हुई थी. वो महिला एनजीओ में काम करती थी, लेकिन फटी हुई जींस पहनकर समाज में क्या संदेश देंगी, ये कैसे संस्कार हैं. आज इसी मुद्दे पर आजतक के कार्यक्रम में बहस के दौरान सोशल वर्कर, योगिता ने कहा कि सीएम तीरथ रावत का महिला को इस तरह देखना सेक्शुअल हैरेंसमेंट. देखें वीडियो.
Uttarakhand CM, Tirat Rawat has sparked a controversy by commenting on women wearing ripped jeans. Rawat made the comments on Tuesday at a workshop organised by the Uttarakhand State Commission for Protection of Child Rights in Dehradun. He said he was shocked to see a woman running an NGO in ripped jeans, and was concerned about the example she was setting for society. Today, Reacting to this statement by Rawat, Social Worker said that it's sexual harrasment the way Rawat was seeing that woman.