scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: TMC से नेताओं का जाना जारी, अब Supreme Court से भी ममता को झटका

Bengal: TMC से नेताओं का जाना जारी, अब Supreme Court से भी ममता को झटका

ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी पार्टी के नेता एक एक करके उनका साथ छोड़ कर जा रहे हैं. पहले टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पहले अपने एमएलए पद से फिर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया, उसके बाद जितेंद्र तिवारी ने पार्टी छोड़ कर ममता बनर्जी को दूसरा झटका दिया. अब पार्टी के विधायक शीलभद्र दत्ता ने भी ममता के हाथ में अपना इस्तीफा थमा दिया है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी बंगाल की सीएम को बड़ा झटका दिया है. देखें

Mamta Banerjee's difficulties are constantly increasing. The leaders of her party are leaving one by one. First TMC leader Shubhendu Adhikari resigned from his MLA post and then from all party posts, after that, Jitendra Tiwari left the party. Now party MLA Shilabhadra Dutta has also handed resignation in Mamta's hands. Apart from this, the Supreme Court has also given a big shock to the CM of Bengal.

Advertisement
Advertisement