scorecardresearch
 
Advertisement

महंगाई: तृणमूल सांसद ने संसद में कच्चा बैगन खाकर जताया विरोध, देखें VIDEO

महंगाई: तृणमूल सांसद ने संसद में कच्चा बैगन खाकर जताया विरोध, देखें VIDEO

संसद में जब आज महंगाई पर चर्चा होनी थी, तब कमर्शियल सिलेंडर, यानी जो रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा जैसी जगहों पर इस्तेमाल होते हैं. उन कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में आज ही 36 रुपए घटा है लेकिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर कोई राहत नहीं मिली. संसद में जब महंगाई पर बहस शुरू हुई तो टीएमसी सांसद ने कच्चा बैंगन खाकर सिलेंडर की बढ़ी कीमत के मुद्दे को उठाया. देखें ये रिपोर्ट.

Raising the issue of high LPG cost during the debate on price rise in Lok Sabha, TMC member Kakoli Ghosh Dastidar on Monday bit into a raw brinjal she had brought with her and said she wonders whether the government wants "us to eat raw" vegetables.

Advertisement
Advertisement