ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वो बदले की भावना से कार्य कर रही है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि नारदा मामले में तृणमूल के नेताओं को तो गिरफ्तार किया गया लेकिन मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी को छोड़ दिया गया. इन आरोपों का भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने क्या जवाब दिया? देखिए.
Mamata Banerjee's Trinamool Congress has accused the BJP of acting with a sense of revenge. The Trinamool Congress said that in the Narada case Trinamool leaders were arrested but Mukul Roy and Shubhendu Adhikari were left. How did BJP spokesperson Sambit Patra respond to these allegations? Watch this video.