scorecardresearch
 
Advertisement

केरल, तमिलनाडु और असम में भी क्षत्रपों ने तय की जीत, ये रहे इनके चुनावी नायक

केरल, तमिलनाडु और असम में भी क्षत्रपों ने तय की जीत, ये रहे इनके चुनावी नायक

बंगाल चुनाव में टीएमसी की जीत ने साबित किया कि ममता बनर्जी किसी भी चुनौती से सीधे टकराती हैं, जिसका उनको चुनावी फायदा मिलता है. लेकिन जिस तरह ममता ने बंगाल में अपना सिक्का चलाया, तीन राज्यों केरल, तमिलनाडु और असम के चुनाव नतीजों को भी देखें तो वहां भी क्षत्रपों ने अपनी-अपनी पार्टियों के लिए जीत तय की है. केरल में पिनरायी विजयन, तमिलनाडु में एम के स्टालिन, असम में सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा की साझा ताकत ने उनके विरोधियों को कामयाब नहीं होने दिया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement