scorecardresearch
 
Advertisement

TMC प्रवक्ता बोले-आप ज‍िस स्कूल में पढ़े मैं वहां का 'VC', सरदाना ने द‍िया जवाब

TMC प्रवक्ता बोले-आप ज‍िस स्कूल में पढ़े मैं वहां का 'VC', सरदाना ने द‍िया जवाब

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई है. बीजेपी साउथ कोलकाता में रोड शो कर रही थी, उसी दौरान टीएमसी महिला विंग ने काले झंडे दिखाए. इस दौरान टीएमसी नेता ओमप्रकाश मिश्रा से बंगाल के हिंसा को लेकर जब आजतक एंकर रोहित सरदाना ने जब सवाल पूछा, तो टीएमसी प्रवक्ता जवाब देने की बजाय यह बोलते नजर आए कि आप ज‍िस स्कूल में पढ़े मैं वहां का 'VC' रहा हूं. देखिए इसके बाद रोहित सरदाना ने टीएमसी नेता को कैसे सिखाया सबक.

Violent clash take place between Trinamool Congress (TMC) and Bharatiya Janata Party (BJP) workers in Kolkata today. Aaj Tak anchor Rohit Sardana asked TMC leader Om Prakash Mishra about the violence in Bengal in live debate. Instead of answering the question, TMC spokesperson started using derogatory language on TV. Watch how Rohit Sardana taught a lesson to TMC leader.

Advertisement
Advertisement