scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में कानून व्यवस्था पर घिरती Mamata Banerjee सरकार, चुनाव से पहले हिंसा का दौर!

West Bengal में कानून व्यवस्था पर घिरती Mamata Banerjee सरकार, चुनाव से पहले हिंसा का दौर!

पश्चिम बंगाल में चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, हिंसा की तस्वीर वैसे ही डरावनी होती जा रही है. हत्या सियासी माइलेज का हथियार बन गया गया है. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने है. दोनों तरफ से जुबानी वार जारी है. 2016 के विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी भारी बहुमत के साथ सत्ता तक पहुंचीं. लेकिन जैसे जैसे वक्त गुजरा है, बीजेपी अपनी पहुंच बनाती गई है. पार्टी ने ममता दीदी की घेरेबंदी की है तो दूसरी ओर TMC में आपसी कलह भी उनकी चिंताएं बढ़ा रहा है. देखें खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement