बंगाल में चुनावी साल आने वाला है. बस गिनती के कुछ ही दिन बाकी हैं. उससे पहले बंगाल की धरती पर हो रही सियासी हिंसा से घमासान शुरू हो चुका है. बीजेपी ताबड़तोड़ ममता सरकार पर हमले बोल रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या जैसे गंभीर आरोप लगा रही है तो तृणमूल कांग्रेस भी पलटवार से नहीं चूक रही. बंगाल में चुनावी काउंटडाउन के बीच जारी हिंसा का दौर कहां थमेगा. कोई ये नहीं समझ पा रहा. ऐसे में बीजेपी ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है. सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ता घेराव कर रहे हैं तो BJP और TMC नेता सियासत की लक्ष्मण रेखा लांख रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.