प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केरल के कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में न्यू ड्राई डॉक, सीएसएल की इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (ISRF) और पुथुवाइपीन, कोच्चि में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एलपीजी आयात टर्मिनल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज यहां देश को अपना सबसे बड़ा ड्राय डॉक मिला है. देखें संबोधन.