scorecardresearch
 
Advertisement

'संसद में आप लोगों को मिस करते हैं', जब Boxer Mary Kom से बोले Modi

'संसद में आप लोगों को मिस करते हैं', जब Boxer Mary Kom से बोले Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की थी और उनके साथ नाश्ता किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को खास तोहफे भी दिए. लगभग सभी एथलीट्स ने पीएम मोदी को गिफ्ट दिया. ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में सोमवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक खास कार्यक्रम रखा गया था. अब इस खास कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें और पीएम मोदी की इन खिलाड़ियों के साथ बातचीत सामने आई है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीन बोरगोहेन से भी बात की. देखें

PM Narendra Modi had a candid conversation with Olympic medal winner Mirabai Chanu. Prime Minister Narendra Modi on Monday hosted the Olympic-returned Indian athletes for breakfast at his residence, a day after lauding their memorable performance at the Tokyo Games from the ramparts of the Red Fort. Indian athletes returned from Tokyo with a haul of seven medals, including javelin thrower Neeraj Chopra's historic gold in track and field.

Advertisement
Advertisement