scorecardresearch
 
Advertisement

Lovlina क्यों बोलीं- मेडल का रंग बदलता रहेगा पर मैं नहीं; जान‍िए

Lovlina क्यों बोलीं- मेडल का रंग बदलता रहेगा पर मैं नहीं; जान‍िए

भारतीय ओलंपिक मेडल वीर जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में देश को गौरवान्वित किया और 7 मेडल जीत कर हिंदुस्तान में इतिहास रच दिया, उनके सम्मान में आजतक ने एक खास कार्यक्रम 'जय हो-सितारों का आयोजन किया. भारत के टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं ने शनिवार को इस कार्यक्रम में शिरकत की और अपने ओलंपिक सफर के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में सभी टोक्यो ओलंपिक भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने बताया कि जब मैं 15 साल की थी तब मैंने पहली बार ग्लव्स पहने थे. लवलीना बोलीं कि मेडल का रंग बदलता रहेगा पर मैं नहीं बदलूंगी. मेरा एक ही उद्देशय था कि मैं गोल्ड ही लेकर आऊं और इसलिए मैं अपने खेल से खुश नहीं हूं. अब मैं अगले ओलंपिक में गोल्ड लाने के लिए तैयारी करूंगी. लवलीना ने अपने बॉक्सिंग खेल के बारे में बताया और कहा कि इस खेल में विल पॉवर होना जरुरी है. देखें ये वीडियो.

To felicitate and honor the Indian Tokyo Olympic medalists, Aaj Tak organized a special program 'Jai Ho Sitaro Ka Samman' dedicated to Indian players on Saturday. In this program, all the Indian Olympic players participated and shared their voyage to the Tokyo Olympics. Bronze medalist Lovlina Borgohain told that when I was 15 years old, I wore gloves for the first time. Lovlina said that the color of the medal will keep changing but I will not change it. My only aim was to bring gold and that's why I am not happy with my game. Now I will prepare to bring gold in the next Olympics. Lovlina told about her boxing game and said that it is necessary to have willpower in this sport. Watch this video.

Advertisement
Advertisement