ओलंपिक आज एक और उम्मीद टूट गई. बॉक्सिंग सेमीफाइनल में लवलीना हार गईं हालांकि हार के बावजूद भारत को कांस्य पदक मिलना पक्का हो गया है. आज के मुकाबले में लवलीना पर तुर्की की मुक्केबाज हावी रही. लवलीना पूरी हिम्मत से लड़ी लेकिन पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहीं लवलीना जीत की मंजिल तक नहीं पहंच पाई. वहीं, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच चुकी है. आज उस इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने का मौका है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से है. देखें
India pulled off what has been described as one of the biggest upsets of the Tokyo Olympics by beating gold medal favourites Australia in the quarter-finals and now face Argentina, whom they faced in their tour of the South American country earlier this year. Watch this bulletin.