scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रक में ल‍िफ्ट लेकर जाती थी ट्रेन‍िंग के ल‍िए, जानें Mirabai Chanu सफर

ट्रक में ल‍िफ्ट लेकर जाती थी ट्रेन‍िंग के ल‍िए, जानें Mirabai Chanu सफर

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय खिलाड़ियों ने वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था. इस बार के टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदकों के साथ अब तक के ओलंपिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. टोक्यो में भारत ने कुल 7 पदक अपने नाम किए. इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते थे. टोक्यो ओलंपिक के सितारों के सम्मान में आजतक ने एक खास कार्यक्रम 'जय हो- सितारों का सम्मान' का आयोजन किया. भारत के टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं ने शनिवार को इस कार्यक्रम में शिरकत की और अपने ओलंपिक सफर के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चनू ने भी अपने सफर के बारे में बताया. देखिए ये Video.

This year at Tokyo Olympics, India registered its best-ever performance in the Olympics with a total of seven medals. India's best at the Olympics before Tokyo was six medals at the 2012 London Games. Aaj Tak on Saturday organized a special program, 'Jai Ho' to felicitate and honor India's medalists. In this video, Mirabai Chanu, who won a silver medal in weightlifting in Tokyo, shares her journey.

Advertisement
Advertisement