अब महंगाई के निशाने पर आम आदमी की रसोई है. पहले डीजल की महंगाई के कारण सब्जियों के दाम बढ़ते रहे. अब कई राज्यों में हुई बारिश ने सब्जियों के दामों में रॉकेट की उछाल दे रखी है. जितने में किलो भर टमाटर मिलता था, अब पाव भर मिलने लगा है. दिल्ली में टमाटर 60 से 90 रुपए किलो मिल रहा, भोपाल में 60 से 80 रुपए किलो, जयपुर में 65 से 95 रुपए किलो, लखनऊ में 65 से 85 रुपए किलो, पोर्ट प्लेयर में 113 रुपए किलो तक तो तमिलनाडु में 140 रुपए किलो तक टमाटर बिक रहा है. भारत हर साल करीब 2 लाख मीट्रिक टन टमाटर का निर्यात भी करता है. यानी टमाटर खपत से ज्यादा उगाता है, फिर अभी क्यों टमाटर इतना महंगा हुआ?
The price of tomatoes, sold every winter around Rupees 20 a kilo, has spiraled following rain and floods in parts of Andhra Pradesh, Karnataka and Tamil Nadu. In most southern states, tomatoes are selling for upwards of rupees 100 a kilo.