scorecardresearch
 
Advertisement

Toolkit Case: दिशा रवि गिरफ्तार, पुलिस ने बताया अब तक क्या मिली हैं जानकारियां

Toolkit Case: दिशा रवि गिरफ्तार, पुलिस ने बताया अब तक क्या मिली हैं जानकारियां

बेंगलुरु से क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है. विपक्ष जहां इसे किसान आंदोलन को समर्थन देने की सजा बता रहा है वहीं दिल्ली पुलिस ने कुछ देर पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि दिशा और निकिता ने वो टूलकिट बनाई जिसमें 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा भड़काने की साजिश रची गयी थी. वहीं खालिस्तान को फिर से जिंदा करने की कोशिश भी की गई. देखें क्या क्या मिली हैं केस में अब तक जानकारियां.

Politics has intensified after the arrest of Climate Activist Disha Ravi from Bengaluru in the toolkit case. While the Opposition is calling it a punishment for supporting the farmers' movement, the Delhi Police held a press conference a while back and revealed that Disha and Nikita created a toolkit. See what information has been found in the case so far.

Advertisement
Advertisement