बेंगलुरु की 21 साल की पर्यावरण से जुड़ी कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. विपक्ष जहां दिशा की गिरफ्तारी को किसान आंदोलन के समर्थन की सज़ा करार दे रहा है. दिशा रवि को दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने 13 फरवरी को बेंगलुरु के सोलादेवना हल्ली से गिरफ्तार किया था. 14 फरवरी को उसे दिल्ली लाया गया. आज तक के हांथ ग्रेटा थनबर्ग और दिशा रवि के व्हाट्सऐप चैट आया है. वीडियो में देखें दोनों के बीच क्या बात हुई.
WhatsApp chats accessed by Aaj Tak reveal arrested 21-year-old Bengaluru activist Disha Ravi asked Swedish climate activist Greta Thunberg to "not say anything for a while" over the farmer's protest issue as she has come under the lens of police in India. Watch the video to know more.