scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest से जुड़े Toolkit में ऐसा क्या था कि गिरफ्तार हो गई Disha Ravi?

Farmers' Protest से जुड़े Toolkit में ऐसा क्या था कि गिरफ्तार हो गई Disha Ravi?

टूलकिट मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस अब निकिता जैकब और शांतनु मुलुक की खोज कर रही है. बता दें कि टूलकिट एक दस्तावेज है, ऐसा दस्तावेज जिसमें कुछ सुझाव या दिशानिर्देश होते हैं. टूलकिट में क्या कंटेंट होगा, यह इस बात पर निर्भर है कि उसे तैयार करने का उद्देश्य क्या है? यही नहीं, इस टूलकिट का एक लिंक एक दूसरी वेबसाइट पर ले जाता था, जिसमें किसानों के आंदोलन के लिए डोनेशन की मांग थी. इस वेबसाइट ने अपने परिचय में लिखा था कि यह कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन का स्वयंसेवी समूह है, जो भारत में किसानों को सोशल जस्टिस दिलाने के लिए काम कर रहा है. देखें वीडियो.

Bengaluru-based climate activist Disha Ravi, 21, is in custody of the Delhi Police for editing and sharing a toolkit with globally known teen anti-climate change campaigner Greta Thunberg. In simple terms, a toolkit is a collection of resources for front-line workers engaged in a task or campaign. In computers, it is a utility programme or an integrated set of software utilities containing complete databases related to the topic.

Advertisement
Advertisement