scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है Shantanu? Toolkit मामले में पुलिस कर रही है तलाश

कौन है Shantanu? Toolkit मामले में पुलिस कर रही है तलाश

टूल किट में दिशा रवि से पूछताछ के बाद कई राज खुलते जा रहे हैं, दिशा की दो सहयोगी निकिता जैकब और शांतनु मलुक पर शिकंजा कसता जा रहा है. बता दें कि पेशे से शांतनु एक मैकनिकल इंजीनियर है. उसने अमेरिका से एमएससी की पढ़ाई की थी. पर्यावरण के क्षेत्र में पिछले काफी समय से वो सक्रिय रहा है. टूल किट मामला सामने के आने के बाद बीड में भी शांतनु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शांतनु की घेराबंदी निकिता के घर से बरामद सबूतों के आधार पर हो रही है. देखें वीडियो.

After Disha Ravi's arrest, police move against Shantanu Muluk, one of the accused in the toolkit case. Shantanu is a mechanical engineer by profession. He did his M.Sc. from America. He has been active in the field of environment for a long time. After the toolkit case surfaced, a case has also been registered against Shantanu in Beed. Watch video.

Advertisement
Advertisement