किसानों के आंदोलन के दौरान सामने आए टूलकिट मामले में पर्यावरणविद दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब उनके करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है. इस बीच दिशा रवि की करीबी निकिता जैकब फरार हो गई है. दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब के खिलाफ कोर्ट से नॉन बेलेबल वारंट जारी करवाया है. स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, 11 फरवरी को निकिता जैकब के घर स्पेशल सेल की टीम सर्च करने गई थी. टीम मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांचने गई थी. शाम का वक्त था, इसलिए पूछताछ नहीं हो सकी थी. निकिता से स्पेशल सेल ने दस्तावेज पर दस्तखत करवाया था कि वो जांच में शामिल होंगी, लेकिन उसके बाद निकिता अंडरग्राउंड हो गई.
The Delhi Police has issued a non-bailable warrant against an activist, identified as Nikita Jacob, in connection with its probe in the Greta Thunberg toolkit case. This comes hours after 21-year-old climate activist Disha Ravi was remanded to five-day Delhi Police Special Cell custody. Disha Ravi was arrested on Saturday for her alleged involvement in sharing the 'toolkit' related to the farmer's protest on social media. Watch the video for more information.