scorecardresearch
 
Advertisement

Toolkit Case: Nikita Jacob और शांतनु की याचिका पर Bombay High Court में सुनवाई आज

Toolkit Case: Nikita Jacob और शांतनु की याचिका पर Bombay High Court में सुनवाई आज

टूलकिट केस में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली पुलिस निकिता जैकब और शांतनु की तलाश में जुट गई है. ये दोनों उस व्हाट्सअप ग्रुप के सदस्य बताए जाते हैं, जिसे दिशा रवि ने तैयार किया था. बताया जा रहा है कि टूलकिट तैयार करने में दिशा रवि के साथ ये दोनों भी शामिल थे. निकिता और शांतनु के खिलाफ अब कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया है, जिसके खिलाफ दोनों की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच में याचिका लगाई गई है, जिसपर आज सुनवाई होगी.

The Bombay High Court will hear the transit bail plea filed by lawyer Nikita Jacob, who has been accused of spreading a 'toolkit' related to the farmers' protest, on Tuesday. The court hearing comes a day after the Delhi Police issued non-bailable warrants against her and Pune-based engineer Shantanu for their alleged involvement in spreading the 'toolkit'.

Advertisement
Advertisement