टूल किट मामले में पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद निकिता जैकब और शांतनु पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. इसके बाद निकिता जैकब ने बयान जारी किया. निकिता ने लिखा कि जांच में सहयोग न करने की बात गलत है. इसी बीच दिशा की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और पी चिदंबरम समेत कई कांग्रेस नेताओं ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाएं हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि निहत्थी लड़की से सरकार डर गई है. देखें वीडियो.