निकिता जैकब और शांतनु मुलुक, टूलकिट केस की जांच में ये दोनों चेहरे बहुत अहम हैं और इन दोनों के खिलाफ गैरज़मानती वॉरंट है. पिछले दो दिन से ये दिल्ली पुलिस से बचने के लिए कानूनी दांव-पेंच में जुटे हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने शांतनु मुलुक को दस दिन की ट्रांज़िट अंतरिम ज़मानत दे दी है और निकिता जैकब की अर्जी पर बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा. तब तक निकिता के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी. देखें वीडियो.
Activist Shantanu Muluk, a suspect in a case registered by the Delhi Police in connection with a toolkit shared by Greta Thunberg about the ongoing farmers' protest. Bombay High Court granted him a temporary anticipatory bail. Bombay High Court will pronounce verdict on the plea of Nikita Jacob on Wednesday. Watch video.