scorecardresearch
 
Advertisement

देश के खिलाफ साजिश की Toolkit डिकोड, देखें Delhi Police ने क्या बताया

देश के खिलाफ साजिश की Toolkit डिकोड, देखें Delhi Police ने क्या बताया

देश के खिलाफ साजिश रचने के टूलकिट केस में पकड़ी गई 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की रिहाई के लिए जहां कल पूरे दिन मांग जोर पकड़ती रही. वहीं शाम होते-होते दिल्ली पुलिस ने साजिश में दिशा के रोल को सबके सामने रख दिया. दिल्ली पुलिस, साइबर सेल ज्वाइंट सीपी प्रेम नाथ ने बताया कि दिशा, निकिता और शांतनु खालिस्तानी समर्थक संगठन Poetic Justice Foundation के संपर्क में थे. 1 जनवरी को PJF की ज़ूम मीटिंग में निकिता और शांतनु शामिल भी हुए थे. देखें वीडियो.

In the toolkit case, the Delhi Police exposes Disha, Nikita and Shantanu's role in the conspiracy. Delhi Police, Cyber Cell Joint CP Prem Nath said that all the accused were in contact with Poetic Justice Foundation, a pro-Khalistani organization. Nikita and Shantanu also attended the PJF Zoom meeting on 1 January. Watch video

Advertisement
Advertisement