scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Agitation: हिंसा के पीछे अराजक तत्व किसान नहीं, बोले किसान नेता

Farmers Agitation: हिंसा के पीछे अराजक तत्व किसान नहीं, बोले किसान नेता

किसान रैली में हुई अराजकता के पीछे भारतीय किसान यूनियन ने अपने सदस्यों के शामिल होने से इनकार किया है. किसान नेता श्योराज सिंह ने कहा कि किसानों ने कहीं भी प्रदर्शन को हिंसा में तब्दील नहीं किया. प्रदर्शन में अलग से अराजक तत्व घुसे, जिन्होंने आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि किसानों की मांग इतनी बड़ी नहीं है जिसे सरकार मान न सके. सरकार क्यों हमारी मांग नहीं मान लेती. देखें रिपोर्ट.

The Bharatiya Kisan Union denied the involvement of its members in the violence during the tractor parade on Republic Day. Farmer leader Shyoraj Singh said that some chaotic elements entered in the protest to discredit their movement. He also said that why doesn't the government accept our demand. Watch report.

Advertisement
Advertisement