scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: बॉर्डर पर लौटे ट्रैक्टर, Delhi Police ने किया देर रात मार्च

Farmers Protest: बॉर्डर पर लौटे ट्रैक्टर, Delhi Police ने किया देर रात मार्च

दिल्ली में हालात अब काबू में हैं. लाल किले को देर रात प्रदर्शनकारियों से खाली करा दिया गया था. आखिरी बचे कुछ ट्रैक्टरों को भी वापस अपने आंदेलन स्थलों पर भेज दिया गया है. हालात को काबू में रखने के लिए दिल्ली में अर्धसैनिक बलों को उतार दिया गया है. संवेदनशील जगहों पर इनकी संख्या बढ़ा दी गई है. वहीं दिल्ली पुलिस के बड़े अफसर भी अपनी टीम के साथ देर रात राजधानी की सड़कों पर मार्च करते नजर आएं. देखें रिपोर्ट.

The situation is under control after the violence erupted in national capital yesterday. Red Fort is also evacuated late night by the protesters. Tractor present there, were sent back to movement site. paramilitary forces also deployed in Delhi to control the situation. Senior officers of Delhi Police were seen marching on the streets of the capital at late night with their team. Watch report.

Advertisement
Advertisement