एक ओर जहां देश अपने 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं, दूसरी ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसानों के एक ग्रुप ने उपद्रव पैदा कर दिया. ITO पर ट्रैक्टर को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बसों को लगा दिया था. लेकिन, उपद्रवी किसानों ने ट्रैक्टर से बस को ही पलटाने की कोशिश की. इतना ही नहीं ब्रिकेट्स को हटा दिया गया. देखें वीडियो.
While the country celebrates its 72nd Republic Day. At the same time, a group of farmers who were taking out tractor rally created a fuss. Delhi Police installed buses to stop the tractors on ITO. Farmers tried to Flip over the bus by tractor. Watch the video.