ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान अड़े हुए हैं. दिल्ली पुलिस उन्हें मनाने की हर कोशिश कर रही है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें केएमपी एक्सप्रेस पर परेड निकालने का सुझाव भी दिया है. लेकिन किसान दिल्ली में एंट्री पर ही अड़े हैं. पुलिस मे किसानों को 3 सुझाव दिए हैं. जिसमें से एक है केएमपी एक्सप्रेस वे से परेड निकालना, दूसरे विकल्प में पुलिस ने किसानों को कोई एक जगह तय कर कुछ पहचान के साथ वहीं शामिल होने को कहा है और तीसरा विकल्प है कि किसानों को सुरक्षा के मद्देनजर 26 जनवरी की रैली को रद्द कर देना चाहिए. किसान दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर आना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने पुलिस के सुझावों को भी खारिज कर दिया है. किसानों और पुलिस में इस तनातनी के बीच अब पूरे देश को 26 जनवरी का इंतजार. ये देखना होगा कि ट्रैक्टर परेड का क्या होगा.
Protesting farmers have rejected the government proposal to suspend the laws for 18 months. Now, farmers are adamant about carrying out a tractor parade. Though, the Delhi police haven't permitted farmers to carry out the rally from the outer ring road. Instead of a tractor parade, Delhi police have suggested three things to farmers to do on Republic day.