scorecardresearch
 
Advertisement

Tractor Parade में हिंसा के बाद आज Delhi में एहतियात के तौर कई रास्ते बंद

Tractor Parade में हिंसा के बाद आज Delhi में एहतियात के तौर कई रास्ते बंद

किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान मंगलवार सुबह को हुए बवाल के बाद हालात काबू में करने के लिए देर रात तक सुरक्षा एजेंसियों की कसरत जारी रही. किसानों ने जो तोड़फोड की, उसके बाद पड़े मलबे को हटाया गया. कल की बवाल को ध्यान में रखते हुए कई रास्ते बंद कर दिए हैं. पुलिस ने आईटीओ से दिन दयाल उपाध्याय मार्ग, जो कनॉट प्लेस की तरफ जाता है, उसे बंद कर दिया है. साथ ही आईटीओ चौराहे से इंडिया गेट जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया है. मिंटो रोड से कनॉट प्लेस जाने वाला रास्ता भी बंद है. इस वीडियो में देखें कौन से रास्ते दिल्ली में हुए बंद.

Day after a group of protesters hoisted flags from the ramparts of the Red Fort, security has been tightened in Delhi. The Police have closed the road from ITO to Deen Dayal Upadhaya road and ITO to India Gate. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement