पटना में एक के बाद एक पीएफआई से जुडे दो टेरर मॉड्यूल पकड़े गए. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ दरभंगा में पीएफआई के कार्यकर्तो सड़क पर उतर आए, झंडे लहराए और नारे लगाए. पटना टेरर मॉड्यूल का एक संदिग्ध शनिवार को लखनऊ के चारबाग से गिरफ्तार किया गया था. इस मॉड्यूल के तीन संदिग्धों की तलाश में पुलिस दरभंगा में छापेमारी कर रही है. इसी के विरोध मं कल ये प्रदर्शन हुआ. दरभंगा में पीएफआई काफी सक्रिय है. इस बीच, विवादित इस्लामिक संगठन पोपुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया के मोहम्मद सनाउल्ला का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो सरकार और आरएसएस पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगा रहा है. देखें ब्रेकिंग न्यूज.
Two terror modules belonging to PFI were caught in Patna. In protest, PFI workers came out on the road, raised flags, and raised slogans against the police action in Darbhanga. A tragic accident has taken place in the Dhar district of MP. Watch breaking news.