scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी के तहखाने में खजाना मौजूद होने का दावा, महंत ने की जांच की मांग

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी के तहखाने में खजाना मौजूद होने का दावा, महंत ने की जांच की मांग

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले में सोमवार को वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस सुनवाई से पहले ही अब एक और दावा सामने आया है. एक बार फिर काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी ने बड़ा दावा कर दिया है. इस बार उन्होंने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के पूर्वी हिस्से में नीचे का हिस्सा जिसे तहखाना कहा जा रहा है वो दरअसल ऐश्वर्य मंडप है और उस ऐश्वर्य मंडप में खजाना भरा पड़ा है. महंत ने उस तहखाने की जांच की मांग की है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले महंत कुलपति तिवारी.

Kashi Vishwanath Temple's Mahant Kulpati Tiwari has made a big claim. This time he has said that the lower part of the Gyanvapi Masjid, which is being called the Tehkhana, is actually the Aishwarya Mandap and there is alot of treasure. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement