सीडीएस जनरल विपिन रावत को लोकसभा और राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी गई. सभी सासंदों ने दो मिनट मौन रखकर जनरल रावत को याद किया. सदन में इस पर चर्चा की मांग भी की गई लेकिन इसको नहीं माना गया. वेलिंगटन में जनरल रावत और दूसरे सैन्य अफसरों को सलामी और श्रद्धांजलि के फूल चढ़ाये गए. सीएम स्टालिन ने भी श्रद्धांजलि दी. हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है, साथ ही क्रैश से पहले का आखिरी वीडियो भी सामने आ चुका है. आज शाम तक तक जनरल रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा और कल अंतिम संस्कार होगा. आज वेलिंगटन में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सभी 13 शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई. देखें ये वीडियो.
Tributes were paid to CDS General Bipin Rawat in Lok Sabha and Rajya Sabha. All the MPs kept two minutes silent. Today the body of General Rawat will be brought to Delhi and the last rites will be performed tomorrow. Today in Wellington, a tribute was paid to all the 13 martyrs including CDS Rawat, his wife Madhulika. CM Stalin also paid tribute. Watch this video.