scorecardresearch
 
Advertisement

BSF को Trinamool Congress के सांसद ने बताया 'निकम्मा' संगठन, विधायक ने भी दिया विवादास्पद बयान

BSF को Trinamool Congress के सांसद ने बताया 'निकम्मा' संगठन, विधायक ने भी दिया विवादास्पद बयान

भारतीय सीमा सुरक्षा बल दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है. लद्दाख से मेघालय तक इसके जवान देश की सीमाओं पर हर मौसम में तैनात रहते हैं. लेकिन संगठन को निकम्मा कहा जा रहा है. पश्चिम बंगाल में बीएसफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ने के विरोध के नाम पर ऐसी-ऐसी बयानबाजी हो रही है. तणमूल कांग्रेस के विधायक उदयन गुहा ने कहा है- अगर हमारा विधानसभा ये हाउस है वो तो पूरा टाइट है. बंद है सिक्योरिटी है. अगर कोई विधायक के खिलाफ अंदर जाएगा. तो किसी का हेल्प से जाएगा. ये सेम है. अगर बॉर्डर पर फेंसिंग पार करके अंदर आएगा तो वो हेल्प के बगैर आ नहीं सकता. अपने राज्य में बीएसफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने को लेकर ममता बनर्जी नाराज हैं. देखें वीडियो.

On Tuesday, the West Bengal Assembly passed a resolution against the Centre's decision to extend the jurisdiction of the BSF along the International Border amid a huge uproar. What triggered the uproar inside the assembly was a remark by TMC MLA Udayan Guha. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement