scorecardresearch
 
Advertisement

Tripura: BJP-CPM कार्यकर्ताओं में झड़प, अगरतला समेत कई जगहों पर हिंसा, उपद्रवियों ने फूंकी गाड़ियां

Tripura: BJP-CPM कार्यकर्ताओं में झड़प, अगरतला समेत कई जगहों पर हिंसा, उपद्रवियों ने फूंकी गाड़ियां

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में जबरदस्त हिंसा हुई है. बीजेपी और सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की वारदात हुई. बुधवार को उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही सीपीएम के मुख्यालय में भी उत्पात मचाया. ये बवाल तब बढ़ा जब बीजपी कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार के शासन में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले का विरोध करने सड़क पर उतरे थे. सीपीएम कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प हुई. और फिर हिंसा हुई. सीपीएम ने आगजनी और हिंसा का आरोप बीजेपी पर लगाया है. देखें वीडियो.

Tripura capital Agartala and some other cities witness the violent clash between BJP-Communist Party of India (Marxist) workers on Wednesday. Party offices were targeted, vehicles were burnt. CPM blames BJP for the violent clash. The headquarters of CPIM Tripura came under attack. The violent attacks rocked the city and city dwellers witnessed such violence after a long period of time. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement