scorecardresearch
 
Advertisement

'Farmers Movement में घुसे माओवादी' देखें क्या बोले Tripura के CM

'Farmers Movement में घुसे माओवादी' देखें क्या बोले Tripura के CM

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 20वें दिन पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में पारा लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन किसानों की मांगों पर गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है. सरकार किसानों के साथ आमने-सामने से बात तो कर ही रही है, प्रदर्शनकारी किसानों को मनाने के लिए बैकडोर चैनल से भी बात कर रही है. लेकिन सिंघु, टिकरी और गाजीपुर पर डटे किसान नए कानूनों को रद्द करने से कम पर राजी नहीं है. देखें इस पर क्या बोले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव.

Farmers protesting against the Centre's farm laws staged a day-long fast at various protest sites on Monday. The farmers have maintained that they will continue to hold protests till the government repeals the farm laws. Watch what Tripura Chief Minister said on this issue.

Advertisement
Advertisement