scorecardresearch
 
Advertisement

Tripura: नड्डा ने त्रिपुरासुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बताई शक्तिपीठ की विशेषता

Tripura: नड्डा ने त्रिपुरासुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बताई शक्तिपीठ की विशेषता

विधानसभा चुनाव के लिए मैनिफेस्टो रिलीज करने बीजेपी अध्यक्ष त्रिपुरा पहुंचे और मां त्रिपुरा सुंदरी के मंदिर में पूजा की. नड्डा ने कहा कि जब से बीजेपी त्रिपुरा में आई है, यहां सकारात्मक ऊर्जा आई है. नड्डा ने दावा किया कि सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढे़गी बीजेपी. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा.

BJP President reached Tripura to release the manifesto for the assembly elections. He first reached to worship in the temple of Maa Tripura Sundari. Nadda said that ever since the BJP came to Tripura, positive energy has come here. Watch this video.

Advertisement
Advertisement