त्रिपुरा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कम्युनिस्ट और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले त्रिपुरा में खून से सनी जमीन थी, लेकिन अब बीजेपी सरकार में महिलाएं रात को भी सुरक्षित हैं. नड्डा ने दावा किया कि पहले कम्युनिस्ट और कांग्रेस का घालमेल था, जो सिर्फ सत्ता के लिए हर हथकंडा अपनाते थे.