scorecardresearch
 
Advertisement

31 August के बाद Turkey संभालेगा Kabul Airport की कमान! देखें क्या है Taliban की तैयारी

31 August के बाद Turkey संभालेगा Kabul Airport की कमान! देखें क्या है Taliban की तैयारी

15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे से बड़े पैमाने पर लोगों के अफगानिस्तान छोड़ने का सिलसिला जारी है. इसमें विदेशी तो हैं ही अफगानी भी हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ है कि 31 अगस्त को जब नाटो के सैनिक चले जाएंगे तो इस मिशन की सुरक्षा का क्या होगा? तालिबान ने भरोसा दिया है कि 31 अगस्त के बाद भी सुरक्षित गलियारा मिलता रहेगा. इसकी तस्वीर अब साफ होने लगी है. अमेरिका ने कहा है कि तालिबान ने 31 अगस्त के बाद भी रेस्क्यू के लिए सुरक्षित गलियारा जारी रखने का भरोसा दिया है. टर्की अफगानिस्तान में नाटो मिशन का हिस्सा रहा है. इसी मिशन के तहत काबुल एयरपोर्ट पर टर्की के करीब 200 सैनिक तैनात हैं. अगर 31 अगस्त के बाद करार के तहत अमेरिका समेत नाटो देशों के सैनिक अफगानिस्तान की सरजमीं छोड़ते हैं तो क्या बगैर सुरक्षा के टर्की काबुल एयरपोर्ट को ऑपरेट करने का काम अपने हाथ में लेगा.

The Taliban have asked Turkey for technical help to run Kabul airport after the departure of foreign forces but insist that Ankara's military also withdraw fully by the end-August deadline. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement