आज पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शोर के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया. दो दिवसीय दौरे के दूसरे अमित शाह ने सुबह रविंद्र नाथ टैगोर को नमन के साथ दूसरे दिन के प्रोग्राम की शुरूआत की और बीरभूम में रोड शो किया. इस रोड शो में भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ा. बीरभूम में अमित शाह ने हुंकार भरी और ममता सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि रोड शो में उमड़ा जन सैलाब इस बात का सुबूत है कि बंगाल अब बदलाव चाहता है. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.