केरल के त्रिशूर में मशहूर परमेक्कावु मंदिर के पास जवान होटल में हर रोज खास मेहमान पहुंचते हैं. रोशनी बंद होने के साथ होटल में कतार में कछुए आते हैं. जवान होटल के मालिक ने बताया कि उनके होटल में कछुओं के आने का सिलसिला कैसे शुरू हुआ. देखिए ये वीडियो.