scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal चुनाव नतीजों के बाद थम नहीं रहा हिंसा का दौर, BJP और TMC आमने-सामने

Bengal चुनाव नतीजों के बाद थम नहीं रहा हिंसा का दौर, BJP और TMC आमने-सामने

पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग इलाकों में हिंसा हो रही है. बीजेपी का दावा है कि इस हिंसा में उसके 9 कार्यकर्ता मारे गए हैं. बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा का आरोप लगा रही है तो तृणमूल बीजेपी पर पलटवार कर रही है. हुगली में तृणमूल समर्थकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तृणमूल इसके पीछे बीजेपी का हाथ बता रही है. ये घटना खानाकूल में हुई. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Post poll violence continues unabated in Bengal. The Bengal wing of Bharatiya Janata Party claimed that at least six of its workers were killed across the state since Sunday.The TMC has, however, denied all these allegations. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement