scorecardresearch
 
Advertisement

Republic TV ने की TRP की चोरी, अर्णब गोस्वामी से हो सकती है पूछताछ

Republic TV ने की TRP की चोरी, अर्णब गोस्वामी से हो सकती है पूछताछ

मुंबई पुलिस ने आज टीआरपी रैकेट का भांडाफोड़ किया है. पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि रिपब्लिक टीवी टीआरपी में फेर-बदल करता था. रिपब्लिक टीवी ने पैसे देकर रेटिंग बढ़ाई. दो मराठी चैनल को भी टीआरपी रैकेट मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जिनके घर बंद थे वहां भी रिपब्लिक टीवी चलाया जाता था. चैनल के तरफ से लोगों को पैसे दिए जात थे. मुंबई पुलिस अब रिपब्लिक टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी से पूछताछ करेगी. देखें वीडियो.

Mumbai Police busted TV TRP game. In a press conference Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh names three channels, which links to the scam. Republic TV and two other channels paid households to manipulate TRPs. Republic employees to be summoned. Republic director and editor-in-chief Arnab Goswami to be questioned by police. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement