ट्विटर और भारत सरकार के बीच लगातार तनातनी बनी हुई है. नए IT रूल्स को लेकर भी सरकार और ट्विटर में काफी मतभेद है. अब खबर है कि ट्विटर ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया. आईटी मंत्री का ट्विटर अकाउंट लगभग एक घंटे तक ब्लॉक रहा. इसके पीछे ट्विटर ने दलील दी है उन्होंने ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन किया है. लगभग एक घंटे के बाद उनके अकाउंट को कंपनी ने अनब्लॉक कर दिया. देखें
Information Technology and Communications Minister Ravi Shankar Prasad has claimed that Twitter blocked his account on the micro-blogging platform. Ravi Shankar said, that Twitter denied access to his account for almost an hour on the alleged "ground that there was a violation of the Digital Millennium Copyright Act of the USA."