ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड कर दिया था. ट्वीटर ने एम वेकैंया नायडू के पर्सनल ट्वीटर हैंडल से वेरिफाइड ब्लू टिक को हटा दिया था. हालांकि बाद में ट्विटर ने इसे बहाल कर दिया. इस पर ट्विटर की तरफ से सफाई में कहा गया कि अकाउंट को लॉग इन किए हुए 6 महीने से ज्यादा वक्त बीत गया था, इस वजह से ब्लू टिक हट गया था. देखें
Twitter has restored the blue tick or "verified" badge on the personal handle of Vice President M Venkaiah Naidu hours after it was dropped, prompting India to flag the verification removal to the social media giant. As India flagged the blue tick removal from the personal account of M Venkaiah Naidu, Twitter said it was done due to a long gap in login.